Bhuvneshwar takes care of Imran Tahir too as South Africa finish with 227/9 at the end of the 50th over. The Indians must be really happy with the effort even though Rabada made 31 unbeaten runs pulling SA to a respectable total. Bumrah and Bhuvi finish with 2 wickets apiece after Chahal took 4. IND need 228 to win.
विश्व कप के आठवें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी ने टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। साउथैंप्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य रखा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द. अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक चार विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाए।
#WorldCup2019 #INDvsSA #YuzvendraChahal #S.AfricaPosted227/9